App Download कैसे करें Play Store & APK Install हिंदी

App Download Karna Hai दोस्तों यदि आप एक एंड्रॉयड फोन या लैपटॉप चला रहे हैं तो आपको किसी न किसी app या सॉफ्टवेयर की तो जरूरत पड़ती है। बिना सॉफ्टवेयर के इनका कोई मतलब नहीं है।आज आप जो भी कुछ फोन में करते हैं ज्यादातर एप्प की मदद से ही करते हैं। और शायद बहुत कम ऐसे लोग जिन्हें नहीं पता होगा कि app कैसे डाउनलोड करें?

फिर भी जिन लोगों को एंड्रॉयड फोन अच्छे से चलाना नहीं आता या फिर उन्होंने कभी एंड्रॉयड फोन का यूज नहीं किया है और उन्होंने नया नया एंड्रॉयड फोन खरीदा है तो उनके लिए यह समस्या जरूर आती है। इसीलिए आज के ब्लॉग में हम आपको बताएंगे फोन में app कैसे डाउनलोड करें?साथ ही लैपटॉप में app कैसे डाउनलोड करें वह भी बताएंगे। इसीलिए ब्लॉग को पूरा पढ़ें। PC लैपटॉप और मोबाइल फोन में एप्प डाउनलोड करना है

App Download कैसे करें Google Play Store APK [How To Download App On Android Mobile Hindi]

App Download Karna Hai
App Download Karna Hai

मोबाइल फोन में एप्प डाउनलोड करना है

दोस्तों फोन में एप डाउनलोड करने का जो सबसे सामान्य तरीका है वह है play store से। Play Store, Google की एक सर्विस है जहाँ पर आपको बहुत सारे Apps मिल जायेंगे जिन्हें आप अपने एंड्राइड फोन में play store Search करके Download और Install कर सकते है। play store में आपको Game, Education, Entertainment, Photo Edit, Music से संबंधित विभिन्न प्रकार के android app मिल जाएंगे जिन्हें आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

यहां पर आपको फ्री और पेड दोनों तरह के app देखने को मिल जाएंगे। अब आपको यह तो पता चल गया कि फोन में app को play store से डाउनलोड कर सकते हैं।लेकिन आपको यह भी मालूम होना चाहिए कि आखिर play store को एंड्रॉयड में कैसे डाउनलोड करें।ज्यादातर एंड्राइड में शुरुआत से play store आता है लेकिन बहुत बार भूल से हम से डिलीट हो जाता है या फिर नहीं आता है

ऐसे में आपको play store डाउनलोड करना पड़ेगा तब जाकर आप किसी भी app को डाउनलोड कर सकते हैं। तो play store को आप क्रोम ब्राउज़र मैं जाकर play store सर्च मारेंगे और वहां पर आपको जो पहला वेबसाइट दिखेगा जिसमें आपको play store का लोगो दिखेगा उस पे क्लिक करके play store इनस्टॉल कर सकते।अब देखते हैं कि play store में आप app को किस तरीके से डाउनलोड करेंगे।

Play Store से एप्प डाउनलोड करना है

  • दोस्तों play store यदि आपके एंड्रॉयड फोन में इंस्टॉल है तो आपको सबसे पहले play store मैं अकाउंट बनाना पड़ेगा।
  • अब आपका play store खुल जाएगा जहां पर सबसे ऊपर आपको सर्च बॉक्स दिखेगा।उस सर्च बॉक्स में आपको जो भी app डाउनलोड करना है उसका नाम लिखना है।
  • अब सर्च करने पर आपको बहुत सारे app दिखेंगे। उसमें से सबसे पहला app जो दिखता है उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपको इंस्टॉल का ऑप्शन दिखाई देगा अब उस पर क्लिक करें। अब आपका एप्लीकेशन डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
  • एक बार app इंस्टॉल हो जाने के बाद ओपन का ऑप्शन दिखेगा जहां पर आप क्लिक करके उस app को खोल सकते हैं।

इस तरह play store से आप कोई भी app को डाउनलोड कर सकते हैं।

PC लैपटॉप में एप्प डाउनलोड करना है

  • दोस्तों फोन में तो आपको पता चल गया कि आप play store से बहुत ही आसानी से एप डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी भी app को कैसे डाउनलोड करें यह भी आपको आना चाहिए।विंडो या लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से आप किसी भी एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हैं। उसके लिए कुछ स्टेप स्टेप है जिन्हें आपको फॉलो करना है।
  • सब से पहले माइक्रोसॉफ्ट स्टोर को ओपन करें। उसके बाद अपने Gmail id से Log In या Sign Up करे। उसके बाद आपका माइक्रोसॉफ्ट स्टोर खुल जाएगा।
  • अब आपको माइक्रोसॉफ्ट स्टोर में भी play store की तरह ढेर सारी Apps दिखाई देंगी।अब आप सर्च बॉक्स में जाकर जिस भी app को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे सर्च करें। सर्च करते ही वह app दिखाई देगा।
  • अब App को Download करने के लिए दाए और दिए गए Get पर Click करे।
  • आपका App download  होना शुरू हो जाएंगे और App अपने आप ही आपके laptop या Computer में Install हो जाएगा।  इसके लिए आपको अलग से Install करने की ज़रूरत नहीं होंगी।

दोस्तों इस तरह आपने देखा कि फोन में play store की मदद से बहुत ही सामान्य तरीके से किसी भी app को डाउनलोड कर सकते हैं और लैपटॉप या कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से किसी भी app को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। तो हमें उम्मीद है कि अब आपको पता चल गया होगा कि app को डाउनलोड कैसे करें? यदि ब्लॉग अच्छा लगा होगा तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें‌

Nitesh Verma

नमस्कार दोस्तों, मैं Nitesh Verma hindimegeyan.com का Author और Founder हूँ. Technology, Internet सम्बंधित ब्लोग लिखता हु आशा करता हु आप को मेरी blog अच्छा लगा होगा. आपसे विनती है की आप इसी तरह मेरे सहयोग करते रहिये और मैं आपके लिए नई नई Technology, Internet सम्बंधित ब्लोग लिखता रहूँ, धन्यवाद

Leave a Reply