What is Share Market in Hindi?शेयर बाजार क्या है

What is Share Market in Hindi Share Market! यह एक ऐसा नाम है जिसे सुनकर कुछ लोग घबरा जाते हैं तो कुछ लोग उत्साहित हो जाते हैं। जब भारत मे पहली बार Share Market की स्थापना हुई थी तो लोगों के लिए इसे समझना थोड़ा मुश्किल था। शेयर मार्केट कई सालों तक केवल डाक्यूमेंट्स के आधार पर चलता रहा लेकिन अब शेयर मार्केट को पूरी तरह से डिजिटली मैनेज किया जाता हैं।

अब Share Market से पैसे कमाना और इसमें निवेश करना काफी आसान हो गया है। काफी सारे लोग ऐसे हैं जो Share Market के नाम से आज भी घबराते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि शेयर बाजार में उनका पैसा डूब जाएगा लेकिन असलियत यह है कि अगर Quality Stocks में पैसा निवेश किया जाए तो पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है और कई अन्य सुरक्षित निवेश विकल्पों के मुकाबले अधिक बेहतर रिटर्न देता है।

अगर आप उन लोगो में से एक हैं जो Share Market के बारे में जानने में रुचि रखते हो तो यह लेख पूरा पढ़े। इस लेख में हम आपको शेयर मार्केट क्या हैं (What is Share Market in Hindi), शेयर मार्केट कैसे काम करता है और शेयर मार्केट में पैसा कैसे इन्वेस्ट करते हैं जैसे सवालों का जवाब देते हुए शेयर मार्केट की पूरी जानकारी आसान भाषा में देंगे। शेयर कैसे खरीदते है

शेयर मार्केट क्या हैं – What is Share Market in Hindi 

What is Share Market in Hindi
What is Share Market in Hindi

शेयर बाजार क्या है

Share Market एक ऐसा बाजार होता है जहां पर विभिन्न कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं। सरल भाषा में शेयर बाजार एक ऐसी जगह है जहां पर काफी सारी कंपनियां रहती है और जहा उन कंपनियों के शेयरों को खरीदा व बेचा जाता है। पब्लिक स्टॉक एक्सचेंज के साथ प्राइवेट कम्पनीया भी जो इक्विटी क्राउडफंडिंग के द्वारा इन्वेस्टर्स को शेयर बेचती हैं, शेयर बाजार में शामिल होती हैं। शेयर बाजार में कोई भी व्यक्ति या फर्म सीधे निवेश नही कर सकता, इसके लिए उन्हें स्टॉक ब्रोक्रेजेस और इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स की आवश्यकता होती हैं।

भारत में 2 सबसे मुख्य शेयर बाजार BSE (Bombay Stock Exchange) और NSE ( National Stock Exchange) हैं जहाँ देश की कई बड़ी-छोटी कम्पनिया दर्ज हैं।  Stock Market का अब लगभग पूरी तरह से डिजिटाइजेशन हो चुका हैं।

अब आप केवल इलेक्ट्रॉनिक तरीको से Shares खरीद और बेच सकते हो जिसके लिए कई ब्रोकरेज फर्मो जैसे कि Zerodha, Motilal Oswal, Upstox और Groww आदि का सहारा लिया जा सकता है। अगर भारत के शेयर बाजार की मजबूती की बात की जाए तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज अर्थात NSE का टोटल मार्केट केपीटलाइजेशन 3 Trillion Dollars से भी ज्यादा का है जो इसे दुनिया के 10 सबसे मजबूत शेयर बाजारो में शामिल करता है। शेयर कैसे खरीदते है

 शेयर कैसे खरीदते है

Share Market में Invest करना बेहद ही आसान हैं। अगर आप चाहो तो अगले 10 मिनट में Share Market में Invest करना शुरू कर सकते हो। जी हाँ, यह बिल्कुल सच हैं। Share Market में Invest करने के लिए बस आपको एक Savings Account और एक Pan Card की आवश्यकता हैं जो Demate Account या Trading Account बनाते वक्त आपके काम आएंगे। Share Market में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए आपको बस कोई ब्रोकर ऐप्प/वेबसाइट पर जाकर अपना डीमेट अकाउंट बनाना होगा। डीमेट अकाउंट बनाने के लिए आपको Pan Card की आवश्यकता पडेगी। 

डीमैट अकाउंट क्या होता है

डीमेट अकाउंट वह अकाउंट होता है जहां पर स्टोक्स को होल्ड करके रखा जाता है।डीमेट अकाउंट बनाने के लिए आपको मांगी गयी कुछ जानकारी और रिक्वायर्ड दस्तावेजो की स्कैंड कॉपी अपलोड करनी होगी और उसके बाद आपका डिमैट अकाउंट तैयार हो जाएगा। डीमेट अकाउंट तैयार होने के बाद जिस भी ब्रोकरेज फर्म के साथ आप जुड़े हो या फिर जो भी एप्प/वेबसाइट आप उपयोग कर रहे हो उसके माध्यम से शेयर खरीदना और बेचना शुरू कर सकते हो। डीमेट अकाउंट आपके सेविंग्स अकाउंट से जुड़ा हुआ होता है अर्थात जब आप शेयर खरीदोगे तो आपके सेविंग्स अकाउंट से पैसे कट जाएंगे और जब आप शेयर बेचोगे तो आपके सेविंग्स अकाउंट में पैसे आ जाएंगे।

Share Market से पैसे कैसे कमाते हैं?

Share Market से पैसे कमाने की गणित अगर आप सरल भाषा में समझना चाहो तो आप इसे बिल्कुल रियल एस्टेट की तरह मान सकते हैं। शेयर मार्केट में आप जो प्रॉफिट प्राप्त करते हो वह आपकी कमाई मानी जाती है। मान लीजिए आप किसी जगह पर एक प्लॉट खरीदते हैं और कुछ दिनों बाद उस जगह की कीमत बढ़ जाती है तो आप उस प्लॉट को अधिक कीमत में बेच देते हैं, इस स्थिति में आपका जो प्रॉफिट होता हैं वह आपकी कमाई होती हैं। वही अगर आपके द्वारा खरीदे गए प्लॉट की कीमत कम हो जाती है और आप उसे कम कीमत में बेचते हो तो आपको लॉस होता है। Share Market भी बिल्कुल ऐसा ही हैं।

शेयर मार्केट में जब किसी शेयर की डिमांड बढ़ती है और सप्लाई कम होती है तब शेयर की कीमत बढ़ती है और जब डिमांड ज्यादा होती है लेकिन सप्लाई कम होती है तो शेयर की कीमत कम हो जाती है। यानी कि शेयर बाजार में शेयरों की कीमत लगातार घटती-बढ़ती रहती है। ऐसे में अगर आप किसी कंपनी के शेयर को कम कीमत में खरीदकर अधिक कीमत में बेच देते हो तो आप प्रॉफिट कमाते हो और वह प्रॉफिट आपकी कमाई मानी जाती है। वहीं दूसरी तरफ अगर आप अधिक कीमत में किसी शेयर को खरीदकर कम कीमत में बेच देते हो तो वहा आपका लॉस होगा।

अधिकतर लोग शेयर मार्केट में एंट्री के साथ ऐसी कम्पनियो में पैसा निवेश कर देते हैं जो कम कीमत में काफी ज्यादा स्टॉक देती है लेकिन बाद में उन्हें लॉस झेलना पड़ता है। ऐसे में अगर आप किसी स्टॉक में पैसा लगाना चाहते हो तो पहले कम्पनी के बारे में पूरी रिसर्च करे और उसके बाद ही पैसा लगाए। इस तरह से आप ज्यादा से ज्यादा Profit कमाओगे।

Top 5 Share Market App

1.Groww
अगर आप ऑनलाइन सेयर मार्केट में निवेस करके पैसे कमाना चाहते है तो आप के लिए यह सबसे बढ़िया अप्प्स है इसमें आप १० मिनट के अन्दर फ्री में ऑनलाइन डीमेट अकाउंट खोल सकते है सिर्फ आधार कार्ड पैन कार्ड और बैंक अकाउंट के मदत से ekyc के जरिये इसमे आप डिजिटल गोल्ड, म्यूच्यूअल फण्ड और सेयर खरीद और बेच सकते है

आप इसमे अकाउंट बनाते समय 100 रुपया कमा सकते हो अगर आप मेरे लिंक से इंस्टाल करके अकाउंट बनाते हो तो आप को 100 रुपया मिलेगा जिसको आप अकने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो यह अप्प्स आप को गूगल प्लेस्टोर पर मिल जायेगा इस अप्प्स को 10m यानि 1 करोड़ लोगो ने इंस्टाल किया है इसको 4.3 का रेटिंग मिला है अगर आप को अकाउंट बनाते समय कोई दिक्कत हिती है तो आप इनके टीम से बात कर सकते हो इस Email : support@groww.in के जरिये

2. upstox
या भी सबसे सबसे बढिया seyar marketing apps में से एक इसमें आप पहले फ्री में अकाउंट बना सकते थे लिकिन आप आप को पैसे देने पड़ते है इसमें भी आप १० मिनट के अन्दर ऑनलाइन डीमेट अकाउंट खोल सकते है सिर्फ आधार कार्ड पैन कार्ड और बैंक अकाउंट के मदत से ekyc के जरिये इसमे आप डिजिटल गोल्ड, म्यूच्यूअल फण्ड और सेयर खरीद और बेच सकते है

यह अप्प्स आप को गूगल प्लेस्टोर पर मिल जायेगा इस अप्प्स को 10m यानि 1 करोड़ लोगो ने इंस्टाल किया है इसको 4.4 का रेटिंग मिला है अगर आप पैसे देके डीमेट अकाउंट बततो हो तो आप उससे भी जेयदा कमा सकते हो बिना सेयर ख़रीदे अगर आप इस अप्प्स को दोस्तों को रेफर करते हो तो एक रेफर का 1000रुपये तक कमा सकते हो अगर आप मेरे लिंक के जरिये इंस्टाल करते हो तो मुझे भी कुछ रूपये मिलेंगे

3. 5paisa
इंडिया का सबसे बढ़िया seyar marketing apps है इसमे आप डिजिटल गोल्ड, म्यूच्यूअल फण्ड और सेयर खरीद और बेच सकते है और साथ में लोगो को इस अप्प्स को रेफर करके इनाम और पैसे कम सकते है यह पर आप को हर रेफर के 500 मिलते है साथ में अगर आप महीने में इनके दिए गये रेफरल टारगेट को पूरा करते हो तो आप को इनके तरफ से भुत बड़ा इनाज मिलता है

जैसे न्होंने may के महीने में appale mackbook pro ईमान में दिया था july के महीने में Kawasaki Ninja 300 दिया है हर महीने इनका इनाम बदलता रहता है अगर आप भी चाहते है इनाम के साथ पैसे कमाना तो आप मेरे लिंक से इंस्टाल करके अकाउंट बनाये इसमें डीमेट अकाउंट बनाना बिलकुल फ्री है

सिर्फ आधार कार्ड पैन कार्ड और बैंक अकाउंट के मदत से ekyc के जरियेआप इसमे डीमेट अकाउंट बना सकते है यह अप्प्स आप को गूगल प्लेस्टोर पर मिल जायेगा इस अप्प्स को 5m यानि 50 लाख लोगो ने इंस्टाल किया है इसको 4.2 का रेटिंग मिला है

4.Angel Broking
यह seyar marketing apps है इसमे आप डिजिटल गोल्ड, म्यूच्यूअल फण्ड और सेयर खरीद और बेच सकते है इसके साथ अपने दोस्तों को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है इसमे डीमेट अकाउंट बनाना बिलकुल फ्री है सिर्फ आधार कार्ड पैन कार्ड और बैंक अकाउंट के मदत से ekyc के जरिये डीमेट अकाउंट बना सकते यह अप्प्स आप को गूगल प्लेस्टोर पर मिल जायेगा इस अप्प्स को 10m यानि 1 करोड़ लोगो ने इंस्टाल किया है इसको 4.2 का रेटिंग मिला है

5. Etmoney
यह एक मल्टीटास्किंग अप्प्स है इसमें आप डिजिटल गोल्ड, म्यूच्यूअल फण्ड और सेयर के साथ साथ और भी बहुत सरे काम कर सकते है इसमे डीमेट अकाउंट बनाना बिलकुल फ्री है सिर्फ आधार कार्ड पैन कार्ड और बैंक अकाउंट के मदत से ekyc के जरिये डीमेट अकाउंट बना सकते यह अप्प्स आप को गूगल प्लेस्टोर पर मिल जायेगा इस अप्प्स को 5 m यानि 50 लाख लोगो ने इंस्टाल किया है इसको 4.5 का रेटिंग मिला है

 

 

 

Nitesh Verma

नमस्कार दोस्तों, मैं Nitesh Verma hindimegeyan.com का Author और Founder हूँ. Technology, Internet सम्बंधित ब्लोग लिखता हु आशा करता हु आप को मेरी blog अच्छा लगा होगा. आपसे विनती है की आप इसी तरह मेरे सहयोग करते रहिये और मैं आपके लिए नई नई Technology, Internet सम्बंधित ब्लोग लिखता रहूँ, धन्यवाद

Leave a Reply