
CashBean Loan Details
पिछले कुछ सालों में भारत में बैंकिंग सेक्टर का काफी विस्तार हुआ है। Cashbean Loan Review जहां पहले हमें छोटे से छोटे लोन के लिए भी बैंक के चक्कर काटने पड़ते थे और बैंक मैनेजर को लोन अप्रूवल के लिए राजी करना पड़ता था वहीं आज के समय में हम अपने घर बैठे हुए लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और लोन अमाउंट तुरंत हमारे बैंक अकाउंट में आ सकता है। Play Store पर वर्तमान में काफी सारे ऐसे Apps मौजूद हैजो आपको इंस्टेंट लोन प्रोवाइड करते हैं और बदले में आप से एक निश्चित समय में वह Loan Amount ब्याज सहित लेते हैं जिससे उन एप्लीकेशंस की कमाई होती हैं। ऐसी Apps वाकई में भारत के Banking Sector के विस्तार में काफी मदद कर रही हैं। जो Apps वर्तमान में Instant Loan के सेक्टर में सबसे ज्यादा लोकप्रियता प्राप्त कर रही हैं उनमें से एक CashBean भी हैं।
Cashbean Loan Review
अगर आप CashBean App के बारे में जानने में रुचि रखते हो तो यह लेख पूरा पढ़े। क्योंकि इस लेख में हम आपको CashBean App क्या हैं और CashBean App से लोन कैसे लेते हैं जैसे सभी सवालों के जवाब के साथ इस App की पूरी जानकारी आसान भाषा मे देंगे।
Cashbean App क्या हैं? Cashbean Loan Details
वर्तमान में Play Store पर काफी सारे ऐसे Apps उपलब्ध है जो Instant Loan बिजनेस मॉडल पर काम करते हैं। इस प्रकार की Apps यूजर्स को उनकी Eligibilities और Credit Score आदि को देखते हुए Bank Loan प्रोवाइड करती है जिसके लिए बस इन Apps को कुछ दस्तावेज और सामान्य जानकारी देनी होती हैं। इस प्रकार के Apps में लोन के लिए आवेदन करने के बाद तेजी के साथ यूजर के आवेदन को देखा जाता हैऔर उसे लोन प्रदान कर दिया जाता है। इस लोन को चुकाने के लिए एक निश्चित अवधि दी जाती है जिसके अंतर्गत यूजर को ब्याज सहित लोन चुकाना होता है और अगर वह लोन चुकाने में देरी करता है तो उसका ब्याज बढ़ता है। CashBean भी इसी Business Model पर काम करने वाली एक Instant Loan Application हैं।
CashBean एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति आसानी से उसकी योग्यता के अनुसार 60 हजार रुपये तक का Instant Loan प्राप्त कर सकता है। यह App प्रदान किए हुए लोन को EMI के माध्यम से चुकाने की सुविधा देता हैं। CashBean App को PC Financial Services Private Limited Company के द्वारा तैयार किया गया हैंजो वर्तमान में Instant Loan प्रोवाइड करने वाली देश की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनियों में शामिल है। यह App पूरी तरह से लीगल है और निर्धारित नियमों व कानूनों के अनुसार काम करता है। देश के लाखों लोग इस App का Short Term Loan लेने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसे में इस App पर पूरा भरोसा भी किया जा सकता हैं।
CashBean App से Loan लेने के लिए Eligibility Criteria
कोई भी वित्तीय संस्था आपको लोन तभी देखी जब आप लोन लेने के लिए एक पात्र आवेदक होंगे। सभी वित्तीय संस्थाएं लोन देने के लिए एक स्पेसिफिक एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया तय करके रखती है जिसके अनुसार ही आवेदक को लोन दिया जाता है। अगर बात की जाए CashBean के Eligibility Criteria की, तो वह कुछ इस प्रकार है:
• आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
• आवेदक की उम्र 21 से 56 वर्ष होनी चाहिए।
• आवेदक या तो नौकरी करता हो या फिर सेल्फ-इम्प्लॉयड हो।
• आवेदक के पास मंथली इनकम सोर्स होना चाहिए।
CashBean App से लोन लेने के लिए Important Documents
कोई भी वित्तीय संस्था जब आपको लोन देती है तो वह आपसे आपके कुछ दस्तावेजों की फोटो कॉपी मांगती है। CashBean App से Loan लेने के लिए आपको भी कुछ दस्तावेजो कि Scanned Copy एप्प को देनी होगी, जो कुछ इस प्रकार हैं:
• फ़ोटो आइडेंटिटी : आधार कार्ड
• परमानेंट एड्रेस प्रूफ : आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, यूटिलिटी बिल, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट
• एक सेल्फी जो आपकी पहचान के लिए काफी हो
• आपकी अंतिम सैलरी की स्लिप
CashBean App से कितने रुपयों तक का Loan मिल सकता हैं?
अगर आप CashBean Loan App से लोन लेने में रुचि रखते हैं तो आपको यह बात जाने में भी रुचि होगी कि आखिर आप कितने रुपए तक लोन कैशबीन एप्प से प्राप्त कर सकते हैं? दरअसल यह लिमिट लगातार बदलती रही है और CashBean ने यूजर्स को 1 लाख रुपये तक का इंस्टेंट लोन भी प्रोवाइड किया है लेकिन फिलहाल कोई भी व्यक्ति कैशबीन से अधिकतम ₹60000 तक का इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकता है।
CashBean App से कितने दिनों के लिये Loan मिलता हैं?
CashBean की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इस App से लिये गए लोन को चुकाने के लिए 3 से 12 महीने तक का समय लिया जा सकता है और जितना अधिक समय ग्राहक चुनेगा उसे उतना ही अधिक ब्याज देना पड़ेगा। जैसा की हमने आपको बताया कि इस प्रकार के Apps का Business Model केवल Interest पर आधारित रहता हैं, तो जितना कम हो सके उतने कम दिनों के लिए Loan ले।
CashBean App से Loan कैसे ले – cashbean loan details
जैसे कि हमने आपको बताया कि कैशबीन एप्लीकेशन एक Instant Loan App है, जिसमे आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हो बशर्ते आप एक पात्र आवेदक हो। हमारे CashBean App Review के अनुसार CashBean App से Instant Loan प्राप्त करने के लिए निम्न Steps फॉलो करने होंगे:
• सबसे पहले आपको Play Store से CashBean App को Download करना हैं और उसे फ़ोन में Install करना है।
• अपने Phone Number के द्वारा App में Registration करना हैं।
• App ओपन करने के बाद वहा आपको कई अन्य सुविधाओं के साथ Loan के लिए Apply करने के विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करे।
• इसके बाद आपके सामने Loan के लिए आवेदन करने हेतु Application Form आ जायेगा, जिसमे आपको सभी जानकारी सटीक रूप से भरनी होगी, मांगे जा रहे Documents की Scanned Copy उपलोड करनी होगी और Loan Amount Enter करके Form Submit करना होगा।
• इसके बाद सपको कम्पनी की तरफ से Verification Call आएगा जिसके बाद आपके Application को चेक किया जाएगा।
• अगर आपका Loan Approve कर दिया जाता हैं तो उसकी जानकारी आपको SMS और App के द्वारा मिल जाएगी।
• Loan Approval के बाद आपको एक Loan Agreement साइन (eSign) करना होगा।
• इसके बाद Loan Amount आपके Bank Account में Transfer कर दिया जाएगा।
Cashbean Repayment Account Number
CashBean App में Repayment कैसे करते हैं?
Cashbean Loan Repayment के लिए आपको EMI का विकल्प मिलता हैं जिसमे आप लिए गए Loan को आसान किश्तों में चुका सकते हो। किस्तों को चुकाने के लिए 3 से लेकर 12 महीने तक की अवधि ली जा सकती है और जितनी लंबी अवधि कोई भी यूज़र लेगा उसे उतनी ही अधिक ब्याज चुकानी होगी। Repayment आपको App के माध्यम से ही करनी होती हैं। अगर आप Repayment में देरी करते हो तो आपको अधिक ब्याज दर देनी होती हैं।
Cashbean App Customer Care Number
अगर आप CashBean Loan App से कॉन्टैक्ट करना चाहते हो तो उसके लिये मौजूदा कॉन्टेक्ट डिटेल्स कुछ इस प्रकार है:
• Contact Number : 18005728088
• Email : cashbean.help@pcfinancial.in
Cashbean Company Details
• Contact Number : 18005728088
• Email : cashbean.help@pcfinancial.in
• Address : Building RZ-2, Pole No-3, G/F, Near HDFC
Bank, Kapashera, New Delhi-110037