[Top5] Online Earning Apps For Students Without Investment Hindi

Online Earning Apps
Online Earning Apps

इंटरनेट से पैसे कमाने के कई तरीके आज के समय में मौजूद हैं Online Earning Apps लेकिन अधिकतर तरीके Fraud या Scam होते हैं तो जो लॉयल तरीके होते हैं उनके लिए आपको Skills चाहिए होती हैं और अगर आप नई शुरुआत करो तो आपको लम्बे समय बाद पैसे मिलना शुरू होते हैं।लेकिन अगर आपको ज्यादा पैसे नही कमाने और आप केवल अपना छोटा-मोटा खर्चा निकालना चाहते हो अर्थात कुछ हजार कमाना चाहते हो तो वो भी आसान से! तो उसके लिए एक बेहतरीन तरीका Online Earning Apps हैं। Play Store और App Store पर काफी सारे ऐसे Online Earning Apps मौजूद हैंजिनका इस्तेमाल करके आप अच्छा खासा अमाउंट जनरेट कर सकते हो। अगर आप इसी तरह के शानदार Apps की तलाश में हो तो यह लेख पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में हम आपको Top 5 Online Earning Apps की जानकारी आसान भाषा मे देंगे।

Top 5 Online Earning Apps – मोबाइल से पैसे कमाने के लिए 5 बेहतरीन एप्प्स

Mobile से पैसे कमाने के काफी सारे एप्प्स Play Store पर मौजूद हैं लेकिन कुछ ही Apps लोगो के द्वारा सबसे अधिक पसन्द किये जाते हैं। दरअसल Play Store पर मौजूद Online Earning Apps दावा करते हैं कि वह आपको पैसे देंगे लेकिन ऐसा नही होता। इनमे से अधिकतर Apps Fraud रहते हैंजो हमसे काम करवाकर, इन्वेस्टमेंट के नाम पर पैसा लेकर या फिर हमसे टास्क पूरे करवा कर खुद तो पैसे कमा लेते हैं लेकिन हमें कोई पैसा नहीं देते। लेकिन कुछ Apps ऐसे हैं जो एक प्रॉफिटेबल बिजनेस मॉडल पर काम करते हैं उन लोगों का हमेशा भुगतान करते हैं और ऐसे ही कुछ Apps के बारे में हम इस लेख में बात करेंगे। तो चलिये जानते हैं Top 5 Online Earning Apps के बारे में।

Taskbucks App Kya Hai

Taskbucks वर्तमान में भारत मे सबसे अधिक पसन्द किये जाने वाले Online Earning Apps में से एक हैं जो हमेशा अपने यूजर्स को भुगतान करता हैं। अगर आप Play स्टोर पर जाकर इस App के बारे में Search करोगे तो इस App के Reviews में आपको इसकी Honesty के पता लग जायेगा। Taskbucks का उपयोग करते हुए कोई भी व्यक्ति आसानी से Free PayTm Cash कमा सकता हैं।इस App से पैसे कमाने के लिए बस आपको कुछ Simple Task पूरे करने होते हैं और उन Task को कम्प्लीट करते ही पैसे आपके Taskbucks Wallet में आ जाते हैं जिसके बाद आप उन्हें PayTm में Transfer कर सकते हो या फिर उन पैसों से Recharge आदि कर सकते हो।

Taskbucks App से पैसे कमाने के तरीके:

  • Taskbucks App Download करके
  • Survey जैसे कि Review करना, Form भरना आदि
  • Apps का उपयोग करना
  • Videos देखना
  • Advertisment देखना

Taskbucks App से पैसे Redeem कैसे करते हैं?

Taskbucks App से कमाये हुए पैसों को आप PayTm या फिर अपने फ़ोन नम्बर पर Recharge करके Redeem कर सकते ही।

Taskbucks Refer and Earn

Taskbucks App के बारे में यह बात खास हैं कि आप इसे Refer करके अर्थात किसी अन्य व्यक्ति को Join करवाकर भी पैसे कमा सकते हो। जी हाँ, Taskbucks App आपको App Refer करने के लिए एक Code और एक Link देता हैं जिनका उपयोग करते हुए अगर आप किसी व्यक्ति को App जॉइन करवाते होतो उसके लिए आपको Taskbucks रिवॉर्ड देता हैं। फिलहाल Taksbucks प्रति रेफेर के लिए 25 रुपये दे रहा हैं अर्थात अगर आप दिन में 10 लोगो को अपने Code से Taskbucks App जॉइन करवाते हैं तो आपको 250 रुपये मिलते हैं।

Taskbucks App Download

Happy Box App Kya Hai

अगर आप अपने स्मार्टफोन में Games खेलने के शौकीन हैं तो हमारे पास एक ऐसी App है जो आपको Game खेलने के लिए पैसे दे सकती है और इस App का नाम हैं Happy Box! यह App वर्तमान में प्ले स्टोर पर सबसे अधिक डाउनलोड की जा रही Earning App हैं। Happy Box लोगों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म प्रदान करता है जहां से उन्हें काफी सारे रोचक गेम्स डाउनलोड करने और उन्हें खेलने का मौका मिलता है,लेकिन वह यह Free में नहीं करते। इसके लिये Happy Box उन्हें भुगतान करता हैं। Happy Box एक लॉयल App हैं और सभी यूजर्स को भुगतान कर रहा हैं। इसे Play Store से अब तक 10 लाख से भी ज्यादा यूजर्स Download कर चुके हैं।

Happy Box App से पैसे कमाने के तरीके:

  • फ़ोन में Games डाउनलोड करना
  • Games खेलना
  • Videos देखना
  • Ads देखना
  • App पर एक्टिव रहना
  • Contests जीतना

Happy Box App से पैसे Redeem कैसे करते है?

Happy Box App से कमाये हुए पैसों को आप सिध्र अपने Bank Account या फिर Digital Wallets में Transfer कर सकते हो।

Happy Box Refer and Earn

वर्तमान में प्ले स्टोर पर उपलब्ध लगभग सभी एप्लीकेशंस Refer and Earn की फैसिलिटी देते हैं जिसका इस्तेमाल करते हुए कोई भी यूजर आसानी से उस एप्लीकेशन को रेफर करके अच्छा अमाउंट कमा सकता है। Happy Box भी Taskbucks की तरह उन Online Earning Apps में शामिल हैं। Happy Box को रेफर करने पर आपको प्रत्येक रेफर के लिए 10 से 20 रुपये मिलते हैं। इस App को आप जितना चाहे इतने लोगों को रेफर कर सकते हैं और इससे काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Download Now

Rozdhan App Kya Hai

अगर वर्तमान में देश में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले Online Earning Apps की बात की जाए तो उनमें से एक Rozdhan एप्लीकेशन भी है। Rozdhan को Play Store से एक करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। अगर आप इंटरनेट और प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन के रिव्यु देखोगे तो आपको पता लगेगा कि यह App पूरी तरह से Loyal है और Payment भी करता हैं।अगर आप News पढ़ने के और Games खेलने के शौकीन हो तो Rozdhan आपके लिए सबसे बेहतर Online Earning App साबित हो सकता हैं। Rozdhan पर News और Games के अलावा कई प्रकार के ट्रांसफर के द्वारा आप अच्छा खासा अमाउंट कमा सकते हो और साथ ही यह एप्लीकेशन Refer and Earn की सुविधा भी देती हैं।

Rozdhan App से पैसे कमाने के तरीके:

  • News पढ़कर पैसा कमाये
  • Games Download करके पैसा कमाये
  • Games खेलकर पैसा कमाये
  • Videos देखकर पैसा कमाये
  • Ads देखकर पैसा कमाये
  • Contests में भाग लेकर पैसा कमाये
  • App पर Active रहकर पैसा कमाये
  • News और Videos Share करके

Rozdhan App से पैसे कैसे Redeem करते हैं?

Rozdhan App से कमाए हुए पैसों को Redeem करना काफी आसान है। इस एप्लीकेशन पर कई तरीकों का इस्तेमाल करते हुए आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं और उन देशों को सीधे अपने PayTm Acc या फिर Bank Acc में ट्रांसफर कर सकते हैं। rozdhan online

Rozdhan Refer and Earn

अगर आप लोगों को एप्लीकेशन डाउनलोड करवा सकते हो तो Online Earning Apps आपके लिए एक अच्छा खासा अमाउंट जनरेट करने के लिए एक बेहतरीन माध्यम साबित हो सकते हैं। कई अन्य Apps की तरह Rozdhan भी आपको Refer and Earn की फैसिलिटी प्रदान करता हैं।यह App भी आपको प्रत्येक रेफर के अनुसार पैसे देता है और हर Refer पर आप इस App से 25 से 50 रुपये तक प्राप्त कर सकते हो। यानी कि अगर आप दिन में 10 लोगो को भी इस App को अपनी Link या Code के द्वारा डाउनलोड करवा देते हो तो आप 250 से 500 रुपये तक कमा सकते हो।

Download Now

Champcash App Kya Hai

Champcash वर्तमान में भारत में उपयोग किए जाने वाले सबसे लोकप्रिय Online Earning Apps में से एक है जिसका मुख्य कारण इस एप्लीकेशन का मल्टी लेवल मार्केटिंग सिस्टम पर निर्भर होना हैं। वैसे तो Champcash में आपको कई अन्य दूसरे ऑनलाइन अर्निंग एप्लीकेशंस की तरह Task पूरा करने, Videos देखने, Ads देखने आदि कामों के पैसे मिलते हैंलेकिन चैंपकैश एप्लीकेशन के बारे में खास बात यह है कि आप इसमें टीम बना सकते हैं। जैसे जैसे आपको Team बढ़ेगी वैसे वैसे ही आपकी Earning भी Increase होगी। दरअसल अगर आप इस एप्लीकेशन को किसी अन्य व्यक्ति को ज्वाइन कराते हो तो उसकी कमाई में से भी कुछ हिस्सा आपको मिला करेगा और अगर वह जितनी भी किसी अन्य व्यक्ति को यह App Join करवाता हैं तो उसको और आपको दोनो को ही उसकी कमाई का कुछ हिस्सा मिलेगा।

Champcash App से पैसे कमाने के तरीके:

  • Apps Download करके
  • Tasks पूरे करना
  • Reviews देना
  • Forms भरना
  • Websites पर अकाउंट बनाना
  • Games डाउनलोड करना
  • Games खेलना
  • Ads देखना
  • Videos देखना

Champcash App से पैसे कैसे Redeem करते हैं?

Champcash App से पैसे Redeem या फिर कहा जाए तो Withdraw करना काफी आसान हैं। App को Refer करके और Task पूरा करके आप जितने भी पैसे कमाते हो उन सभी पैसों को आसानी से अपने बैंक अकाउंट में Transfer कर सकते हो।

Champcash App Refer and Earn

जैसा कि हमने आपको बताया कि Champcash मल्टी लेवल मार्केटिंग सिस्टम पर काम करता है यानी कि अगर आप प्रेफर करके पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए शायद ही आपको चैंपकैश से बेहतरीन Online Earning App मिलेगा। जब आप चैंपकैश को किसी व्यक्ति को इंस्टॉल कर पाते हो तो आप को Instantly कुछ अमाउंट तो मिलता ही हैऔर साथ में जब तक वह व्यक्ति उस App का उपयोग करते हुए पैसे कमाता है तब तक आपको पैसा मिलता रहता हैं। इसके अलावा अगर वह व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति को ज्वाइन करवाता है तो आपको उसकी Earning के अनुसार भी कुछ न कुछ कमीशन मिलती रहती है और इस तरह से यह एप्प 5 Level Earning प्रोवाइड करता हैं।

Download Now

Pocket Money App Kya Hai

Pocket Money (पॉकेट मनी) इस क्षेत्र यानी कि Online Earning Apps के पहले में काम कर रहा है सबसे पुराने Trusted Apps में से एक हैं जो काफी प्रॉफिटेबल बिजनेस मॉडल पर काम करता है और यूजर्स को हमेशा भुगतान करता है। Pocket Money App के नाम से ही आपको इस बात का पता चल जाता है कि इस एप्लीकेशन से आप इतना अमाउंट आसानी से जनरेट कर सकते हो जिससे आपके छोटे मोटे खर्चे निकल जाए।Pocket Money App में पैसे कमाने के लिए कई तरीके दिए गए हैं जिनमे App डाउनलोड करना और Videos देखना आदि शामिल हैं। Pocket Money App को Play Store से अब तक 1 करोड़ से भी अधिक लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और यह एप्लीकेशन आज के समय मे देश मे सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले Online Earning Apps में से एक है।

Pocket Money App से पैसे कमाने के तरीके:

  • Apps डाउनलोड करना
  • Download किये हुए App पर Active रहना
  • Websites पर अकाउंट बनाना
  • Amazon और Flipkart आदि Websites से Shopping करना
  • Videos Stream करना
  • Advertisements देखना
  • Games खेलना
  • Contests में पार्टिसिपेट करना
  • News पढ़ना

Pocket Money App से पैसे कैसे Redeem करते हैं?

Pocket Money App से पैसे Redeem करना बेहद आसान हैं। इस App से कमाये हुए सभी पैसों को आप ऐसाNज से अपने PayTm Wallet में या फिर Bank Account में Transfer कर सकते हो। अगर आप Mobile Recharge करना चाहते हो तो वह भी इस App से Possible हैं।

Pocket Money App Refer and Earn

Pocket Money App वर्तमान में भारत में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले Online Earning Apps में से एक हैं इसका मुख्य कारण यही है कि यह एप्लीकेशन Refer and Earn की फैसिलिटी भी यूजर्स को प्रदान करता है। कोई भी यूजर्ड अपने Code या Link के द्वारा इस App को किसी दूसरे व्यक्ति को Join करवाकर एक निश्चित कमीशन इंसटैंटली प्राप्त कर सकता है। वैसे तो यह कमीशन बदलती रहती है लेकिन मुख्य रूप से यह ₹20 से ₹25 के बीच में ही रहती है यानी कि अगर आप 1 दिन में 10 लोगों को भी यह एप्लीकेशन रेफर करते हो तो 200 से 250 रुपये कमा सकते हो।

Download Now

Conclusion

इस बात में कोई 2 राय नहीं हैं कि Internet पूरी तरह से Fraud और Scams से भरा हुआ हैं। अगर आप Play Store पर Online Earning Apps के बारे में सर्च करें कोई तो ऐसी हजारों एप्लीकेशन से आपको मिल जाएगी जो दावा करते हैं कि वह आपको कोई स्पेसिफिक वर्क करने के लिए या फिर कई तरह के अलग-अलग टास्क का पूरे करने के लिए पैसे देगी। लेकिन असलियत यह है कि इस प्रकार की एप्लीकेशंस आपसे काम करवा लेती है और आपको पैसे भी नहीं देती। लेकिन कुछ एप्लीकेशन से सी है जो प्रॉफिटेबल बिजनेस मॉडल पर काम करती है और उन्हें एप्लीकेशंस के बारे में आपको इस लेख में हमने बताया है। इस लेख में हमने आपको Top 5 Online Earning Apps के बारे में बताया है और आप इनमे से किसी भी App या फिर Multiple App का इस्तेमाल करके अपने घर बैठे हुए पैसे कमाना शुरू कर सकते हो।

इसे भी पढ़े 

Nitesh Verma

नमस्कार दोस्तों, मैं Nitesh Verma hindimegeyan.com का Author और Founder हूँ. Technology, Internet सम्बंधित ब्लोग लिखता हु आशा करता हु आप को मेरी blog अच्छा लगा होगा. आपसे विनती है की आप इसी तरह मेरे सहयोग करते रहिये और मैं आपके लिए नई नई Technology, Internet सम्बंधित ब्लोग लिखता रहूँ, धन्यवाद

This Post Has 2 Comments

  1. Vikssh sahu

    I an a student, I play games with a money earning

Leave a Reply