App hide kaise kare?

 App hide kaise kare?आज के समय में हम ज्यादातर काम मोबाइल से करते हैं चाहे पैसे का ट्रांजैक्शन करना हो, बिजली बिल भरना हो या मोबाइल रिचार्ज करना हो। ज्यादातर काम हमारा मोबाइल एप्लीकेशन से ही होता है। ऐसे में कुछ एप्लीकेशन हम हाइड करके रखना चाहते हैं ताकि यदि कोई हमारे फोन को इस्तेमाल कर भी रहा है तभी वह उन एप्लीकेशन के बारे में पता ना कर सके। 

यदि आप भी अपने मोबाइल की कुछ एप्लीकेशन को छुपा कर रखना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकती है। क्योंकि इस लेख में हमने  स्मार्टफोन की स्क्रीन से app hide kaise kare के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया हैं।

मोबाइल में ऐप हाईड कैसे करें?  App hide kaise kare?

App hide kaise kare
App hide kaise kare

मोबाइल में स्थित एप को हाइड करने के लिए फोन की सेटिंग में app hide का फीचर होता है। लेकिन यह फीचर सभी ब्रांड के फोन में नहीं होता कुछ-कुछ कंपनियां ही अपने द्वारा बनाए गए फोन के सेटिंग में ऐप हाइड का फीचर देती है।

 यदि आपके फोन में ऐप हाइड करने का फीचर है तो इसके लिए आपको सेटिंग में जाना होगा और वहां पर सर्च बार मे app hide टाइप करके सर्च करना होगा। जिससे आपके सामने एप हाइड लिखा हुआ फीचर आ जाएगा। आप उस पर क्लिक करके खोल सकते हैं जहां पर आपको आपके फोन में मौजूद सभी ऐप दिखाई देंगे। 

आप जिस भी ऐप को हाइड करना चाहते हैं उस ऐप को सिलेक्ट कर सकते हैं। उसके बाद आप उसमें कोई भी प्राइवेसी पासवर्ड भी सेट कर सकते हैं। यदि आप को अनहाइड करना चाहते हैं तो दोबारा आपको यहीं पर जाना है। उसके बाद एप का पासवर्ड दर्ज करने के बाद उसे अनचेक कर देना है।

ऐप हाइड करने के एप्लीकेशन

दोस्त जैसे हमने आपको पहले ही बताया कि कुछ ब्रांड के ही फोन के सेटिंग में ऐप हाइड करने का फिचर आता है। ऐसे में यदि आपके फोन में यह फीचर नहीं है तो एप को हाइड करने के लिए आपको ऐप हाइड करने वाले एप्लीकेशन डाउनलोड करने पड़ेंगे। यहां पर हमने ऐप हाइड करने के कुछ प्रमुख एप्लीकेशन के बारे में बताया है।

Nova Launcher

  • एंड्रॉयड फोन के स्क्रीन पर से एप्लीकेशन को छुपाने के लिए यह सबसे लोकप्रिय ऐप है। एप्लीकेशन फ्री है इसे आप गूगल प्ले स्टोर पर से जाकर इंस्टॉल कर सकते हैं।
  • एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाने के बाद आपको इसे ओपन करना है और फिर नोवा सेटिंग को खोजना है।
  • अब आपको इसके सेटिंग में होम पर जाना है और फिर home drawer को सिलेक्ट करना है ।
  • यहां पर आपको बहुत सारे विकल्प का लिस्ट देखने को मिलता है आपको अंत तक स्क्रॉल करना है जिसके बाद आपको ‘Hide Apps‘ विकल्प देखने को मिलेगा इसे आपको सिलेक्ट करना है।
  • अब आपके सामने वे सारे ऐप खुल कर आ जाएंगे जो एप्लीकेशन आपके मोबाइल में मौजूद है।
  • अब आप जिस भी एप्लीकेशन को हाइड करना चाहते हैं बस आपको उस एप्लीकेशन को सिलेक्ट करना होगा।
  • इस तरीके से आप नोवा लॉन्चर की मदद से मोबाइल स्क्रीन पर से एप्लीकेशन को हाइड कर सकते हैं। यदि आप उसे अनहाइड करना चाहते हैं तो दोबारा आपको इसी एप्लीकेशन के मैन्यू में आना है और फिर वहां पर हाइड एप के सामने आपने जिस भी एप्लीकेशन को टिक किया हुआ है उसे पसंद करके अनचेक कर देना है जिससे वह एप्लीकेशन दोबारा आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

‌ Super S21 Launcher

मोबाइल एप्लीकेशन को हाईड करने के लिए एक और एप्लीकेशन है जिसका नाम Super S21 Launcher है। इस एप्लीकेशन की एक खासियत यह है कि आप किस की मदद से एप्लीकेशन को छुपा तो सकते ही हैं लेकिन इसके साथ आप अपने फोन को नया लुक भी दे सकते हैं।

  • एप्लीकेशन के प्रयोग के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर इसे इंस्टॉल करना होगा।
  • आप जैसे ही इस एप्लीकेशन को अपन करेंगे आपके मोबाइल की थीम अपने आप बदल जाएगी।
  • अब आपको ‘Galaxy Settings’ पर जाना है। वहां आपको ‘App Drawer’ का विकल्प ढूंढना है और फिर उस पर क्लिक करना है।
  • आप जैसे ही App Drawer पर क्लिक करते हैं आपको वौहा‘Hide Apps’ का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
  • उसके बाद आपके सामने आपके मोबाइल के सभी एप्लीकेशन खुल कर आ जाएंगे। आप जिस भी एप्लीकेशन को हाइड करना चाहते हैं बस आपको उस पर क्लिक करना है और फिर सेव कर देना है।
  • अगर आप टिक लगे हुए एप्लीकेशन को दोबारा अनचेक करके सेव कर देते हैं जो एप्लीकेशन अनहाइड हो जाएगा।

Apex Launcher

Apex Launcher भी स्मार्ट फोन के स्क्रीन पर विजिबल एप्लीकेशन को हाईड करने के लिए इस्तेमाल होने वाला एप्लीकेशन है और यह भी आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाता है। इसके लिए बस आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना है।

  • एप्लीकेशन इनस्टॉल होने के बाद अब एप्लीकेशन ओपन करें।
  • जब आप एप्लीकेशन को ओपन करते हैं तब आपको  ‘Apex Setting’ में जा कर में जाये और ‘Drawer Settings’ पर क्लिक करना होगा।
  • Drawer Setting में आपको ‘Hidden Apps’ का विकल्प ढूंढना है उसके बाद उसे क्लिक करना है।
  • उसके बाद आगे आपको आपके स्मार्टफोन में जितने भी एप्लीकेशन इंस्टॉल है वह दिखने लगेंगे।
  • यहां पर आप जिस पर एप्लीकेशन को हाइड करना चाहते हैं आपको बस उसे ठीक करके सेव कर देना है।
  • इस तरीके से आप Apex Launcher से बहुत आसानी से अपने स्मार्टफोन से एप्लीकेशन को हाईड कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस तरीके से आपने इस लेख में तीन प्रमुख एप्लीकेशन हाइड करने वाले एप्लीकेशन के बारे में जाना। इन एप्लीकेशन की मदद से आप बहुत आसानी से अपने मोबाइल के एप्लीकेशन को छुपा सकते हैं। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए जानकारी पूर्ण रहा होगा

 

Nitesh Verma

नमस्कार दोस्तों, मैं Nitesh Verma hindimegeyan.com का Author और Founder हूँ. Technology, Internet सम्बंधित ब्लोग लिखता हु आशा करता हु आप को मेरी blog अच्छा लगा होगा. आपसे विनती है की आप इसी तरह मेरे सहयोग करते रहिये और मैं आपके लिए नई नई Technology, Internet सम्बंधित ब्लोग लिखता रहूँ, धन्यवाद

Leave a Reply