पिछले कुछ सालो में जिओ के आने के बाद हमारे देश में इंटरनेट ने काफी तेजी से विस्तार किया हैं जिसके चलते देश में स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल भी पहले के मुकाबले काफी ज्यादा होने लगा है। जहां पहले भारत में काफी कम लोगों के पास के स्मार्टफोन हुआ करते थे वही आज के समय में हर व्यक्ति के पास मौजूद है। हम सभी रोजाना कोई कहे तो अपने स्मार्टफोन में कई अनावश्यक काम में समय जाया करते हैं और उन्ही अनावश्यक कामो में से एक मुख्य काम गेम खेलना भी हैं। अगर आप गेम्स खेलना पसंद करते हो लेकिन इससे आपको कोई मुनाफा नहीं होता तो यह लेख पूरा पढ़े क्युकी इस लेख में हम आपको ‘Game Khelo Paisa Jeeto App ‘ अर्थात ‘गेम खेलके पैसे कमाने के लिए कुछ शानदार गेम्स’ के बारे में पूरी जानकारी आसान भाषा में देने वाले हैं।
Game Khelo Paisa Jeeto App- गेम खेलो पैसा जीतो!

यह बात हम सभी जानते हैं गेम्स खलें से केवल हमारा समय जाय होता हैं लेकिन अगर हम चाहे तो अब इसे अपने इस पैशन या फिर कहा जाये तो पसंद से अच्छा पैसा भी कामना शुरू कर सकते हैं। अगर आप Games खेलकर पैसे कमाना चाहते हो तो बता दे की प्ले स्टोर पर ऐसे कई एप्प मौजूद हैं जिनके द्वारा आप आसानी से गेम खेलकर पैसा कमाना शुरू कर सकते हो, वो भी बड़ी आसानी से। ऐसे हजारो एप्प्स मौजूद हैं जो अपनी अपनी बिजनेस स्ट्रेटेजी के अनुसार काम करते है और आपको गेम खेलने के लिए पैसे देते है लेकिन इस लेख में हम उन एप्प्स के बारे में ही बात करेंगे जो जेनुअन हैं और जिनसे लोग गेम्स खेलकर सच में पैसा कमा रहे हैं।
जी हाँ, ऐसे की Working Games और Apps मौजूद हैं जो लोगो को गेम खेलकर अच्छ पैसा कमाने का मौका देते हैं लेकिन इसके लिए खिलाड़ियों को गेम खेलना भी आना चाहिए और साथ ही यह भी जरूरी हैं की गेम में खिलाडी के द्वारा अच्छे पॉइंट्स बनाये जाए। तो ऐसे में अगर आप इन Games और Apps की तलाश में हो जो आपको घर बैठे Games खेलने के पैसे दे तो यह लेख पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में हम इसी विषय के बारे में बात करने वाले हैं।
Game Khelo Paisa Jeeto App – गेम खेलके पैसे जितने के लिए 8 शानदार एप्प्स
अगर आप गेम्स खेलके पैसा जितना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास एक नहीं बल्कि कई शानदार एप्प्स मौजूद हैं लेकिन काफी सारे एप्प्स फ्रॉड होते है तो ऐसे में हर किसी पर भरोसा भी नहीं किया जा सकता। लेकिन आज हम आपको जिन 8 Apps के बारे में बताएंगे वह एक अच्छे बिजनेस मॉडल पर काम करते हैं और लोगो को गेम खेलके पैसा कमाने का मौका भी देते हैं। अगर आप Games खेलने पसन्द करते है तो इन Apps एक अच्छा खासा अमाउंट गेम्स खेलकर निकाल सकते हैं। यह 8 एप्प्स कुछ इस प्रकार हैं:
-
WinZO Games
अगर आप गेम्स खेलकर अच्छा पेटीएम कैश जीतना चाहते हो तो इसमें WinZo App आपकी मदद कर सकता हैं। Winzo एक गेम नहीं बल्कि एक गेमिंग प्लेटफार्म है जिस पर काफी सारे गेम्स उपलब्ध है। WinZO एप्प पर गेम्स को खेलकर उनमे अच्छी परफॉर्मेंस देने पर Reward या फिर कहा जाये तो Point मिलते है और वह पॉइंट्स आपके WinZO वॉलेट में जमा होते हैं। इन पॉइंट्स को आप बाद में आसानी से कैश में बदल सकते हैं।
WinZO App पर एक नहीं बल्कि 70 से भी ज्यादा गेम्स उपलब्ध हैं जिन्हे खेलने पर आपको अच्छे पॉइंट्स मिलते हैं। WinZO App एक उच्च स्तरीय गेमिंग प्लेटफार्म हैं जिसके एडवरटाइजमेंट तक आपको देखने को मिल जायेंगे तो ऐसे में इस एप्प पर शत प्रतिशत भरोसा किया जाता हैं। WinZO Games एप्प आज के समय में भारत में सबसे अधिक उपयोग की जाने वाले गेमिंग प्लेटफार्म में भी शामिल हैं। अगर आप गेम्स खेलने में अच्छे हो तो WinZO App आपके लिए एक प्रॉफिटेबल एप्प शामिल हो सकता हैं।
-
Gamezy
जिस तरह से WinZO Games एक गेमिंग प्लेटफार्म हैं उसी तरह से Gamezy App भी एक गेमिंग प्लेटफार्म हैं जो आज के समय में देश में चल रहे सबसे बड़े Gaming Platfoms में से एक हैं। WinZO App की तरह ही Gamezy App पर भी काफी सरे गेम्स उपलब्ध हैं जिन्हे खेलकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हो। इस एप्प में किसी भी गेम को खेलकर अगर आप उस गेम में अच्छी परफॉर्मेंस देते हो तो आपको उसके लिए अच्छा रिवॉर्ड मिलेगा जिसे आप PayTm या बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो।
Gamezy एप्प भी WinZO Games की तरह ही एक उच्च स्तर पर एक बेहतरीन बिजनेस मॉडल के साथ काम कर रहा हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी की लोकप्रिय स्पोर्ट्स-पर्सन या फिर कहा जाये तो क्रिकेटर के. एल. राहुल खुद इस एप्प का प्रमोशन करते है तो ऐसे में आप इस एप्प पर विश्वास कर सकते हो। अगर आप मोबाइल्स में गेम्स खेलन एमए अच्छे हो तो Gamezy App वाकई में आपके लिये Game Khelo Paisa Jeeto App के लिए के बेहतरीन विकल्प हैं।
-
Ludo Ninja
यह बात हम सभी को पता हैं की भारत में वर्तमान में जो मोबाइल गेम्स सबसे ज्यादा खेले जाते हैं उन्ही में से एक Ludo भी हैं। लोकडाउन के दौरान देश में लूडो खेलने वाले लोगो की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई हैं। अगर आप भी उन लोगो में से एक हो जिन्हे लूडो खेलना काफी पसंद हिअ और आपको लूडो में हरा भी काफी मुश्किल हैं तो आपके लिए Ludo Ninja वाकई में एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता हैं। Ludo Ninja लूडो खेलकर पैसे कमाने के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं।
Ludo Ninja App आज के समय में पैसे कमाने के लिए खेले जाने वाले एप्प्स में सबसे आगे आने वाले एप्प्स में से एक हैं। Ludo Ninja के बारे में कहा जाता हैं की लूडो एक्सपर्ट्स इस एप्प से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। Ludo Ninja को वर्तमान में देश में हजारो लोगो के द्वारा उपयोग किया जाता हैं। Ludo Ninja App में लूडो गेम खेलकर आप पॉइंट जित सकते हो और उन पॉइंट्स को आप पैसो के रुप में PayTm या बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो।
-
Pokerbaazi
पोकर का गेम कई लोगो को काफी ज्यादा पसंद होता है लेकिन इस गेम को खेलने के लिए और इसमें जीतने के लिए गेम की अच्छी समझ के साथ गेम स्ट्रेटेजी भी चाहिए होती हैं तो ऐसे में अगर आप Poker देखने के शौक़ीन हो और आपको लगता हैं की Poker में आप एक अच्छे प्लेयर हो तो इससे पैसे कमाने के लिए Pokerbaazi आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प होगा। Pokerbazi गेम वर्तमान में भारत में खेले जाने वाले सबसे बड़े डिजिटल पोकर गेम्स में से एक हैं।
Pokerbaazi देश में नियमित तौर से रोजाना लाखो लोग खेलते हैं जिनमे से एक्सपर्ट्स इस गेम से अच्छा पैसा भी कमाते हैं। अगर आप पोकर के बारे में अधिक कुछ नहीं जानते तो बता दे की यह एक तरह से एक जुए का ही खेल हैं लेकिन अगर आपको इसे खेलना आता है और आपको लगता हैं गेम में जीत सकते हो तो Pokerbaazi पैसे कमाने के लिए वाकई में एक बेहतरीन एप्प हैं। पोकरबाजी एप्प में ट्रांजेक्शन आप पेटीएम, यूपीआई, नेट बैंकिंग अदि कई माध्यमों से कर सकते हो।
-
Qureka
गेम खेलने का मतलब केवल मोबाइल पर विभिन्न तरह के एंटरटेनमेंट वाले गेम खेलना ही नहीं होता है क्युकी काफी सारे गेम ऐसे होते हैं जिनमें आप जनरल नॉलेज से जुड़े हुए सवालों का जवाब देते हुए या फिर इससे संबंधित खेल खेलते हुए अपनी नॉलेज को भी बढ़ा सकते हो और खुद का अच्छा टाइमपास भी कर सकते हो। इन गेम्स को एक सरल भाषा में Quiz कहा जाता है और अगर आपको Quiz पसंद हैं और आप उससे पैसा कमाना चाहते हो तो Qureka आपके लिए एक बेहतरीन एप्प हैं।
Qureka एक गेमिंग एप्प हैं जिसके माध्यम से आप अच्छे पैसे कामा सकते हो लेकिन इस एप्प पर आपको सामान्य गेम नहीं मिलेंगे। Qureka एप्प में पैसे कमाने के लिए आपको अपने दिमाग को काम लेना होगा और सामान्य ज्ञान और गणित अदि से संबंधित सवालो अर्थात Quiz अदि को सॉल्व करना होगा। अगर आप Quiz सॉल्व करने में अच्छे हो तो आप Qureka App पर इससे संबंधित गेम्स खेल सकते हो। गेम्स खेलने पर आपको रिवॉर्ड मिलेंगे जिन्हे आप PayTm अदि माध्यमों से कैश में प्राप्त कर सकोगे।
-
MiniJoy Pro
अगर आप ऐसे एप्प्स धुंध रहे हो तो Game Khelo Paisa Jeeto App की स्ट्रेटेजी पर काम करते हो तो MiniJoy Pro आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प रहेगा। MiniJoy Pro एप्प भी एक तरह का गेमिंग प्लेटफार्म ही है जिस पर एक नहीं बल्कि काफी सरे गेम्स उपलब्ध है और उन गेम्स को खेलकर आप इस एप्प से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो बशर्ते आपका मोबाइल गेम्स में अच्छा होना भी जरूरी हैं। MiniJoy App पर गेम्स खेलने के पॉइंट्स मिलते हैं जो इस एप्प के वॉलेट में जमा होते हैं और बाद में पेटीएम में ट्रांसफर किये जा सकते हैं।
Mini Joy Pro एक लोकप्रिय गेमिंग प्लेटफॉर्म है जिस पर गेम खेल कर अगर आप उन गेम्स में अच्छी परफॉर्मेंस देते हो तो उससे अच्छा पैसा भी कमा सकते हो। Mini Joy Pro App से पैसा कमाने के लिए आपका मोबाइल गेम्स में अच्छा होना जरूरी है क्योंकि अगर आप इन गेम्स में अच्छी परफॉर्मेंस दोगे तभी आपको Mini Joy Pro में रिवॉर्ड मिलेगा जिसे बाद में कैश में बदला जा सकेगा। MiniJoy Pro एप्प एक उच्च स्तरीय गेमिंग प्लेटफार्म हैं जिससे लाखो लोग पेमेंट ले चुके है तो ऐसे में आप इस एप्प का भरोसा कर सकते हो।
-
Zupee Gold
जिस तरह से आप Qureka App पर आसानी से क्विज आदि सोल्व करके पैसा कमा सकते हो उसी तरह से आप Zupee Gold पर भी अपनी जनरल नॉलेज में बढ़ोतरी करते हुए Zupee Gold से पैसा कमा सकते हैं। Zupee Gold कोई अधिक पुराना प्लेटफॉर्म नहीं हैं लेकिन Zupee Gold एक बेहतरीन बिजनेस मॉडल पर काम करता हैं और पिछले काफी समय से यह लोगो को पेमेंट भी दे रहा है तो ऐसे में इस पर भरोसा भी किया जा सकता हैं। Zupee Gold App से पैसे कमाने के लिए आपकी जनरल नॉलेज और Quiz को लेकर आपकी स्किल्स का अच्छा होना जरूरी हैं।
Zupee Gold App पर आपको कई तरह के क्विज़ और सवाल जवाब अदि के टास्क मिलेंगे जिन्हे पूरा करके आप अच्छा रिवॉर्ड जीत सकते हैं। Zupee Gold App पर आपको Quiz में बेहतरीन पर्फोरमेंस देने पर अच्छा रिवॉर्ड मिलता है और इस रिवॉर्ड को बाद में पेटीएम कॅश में बदला जा सकता हैं या फिर सीधे बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर किया जा सकता हैं। Zupee Gold App में कई तरह के क्विज मौजूद है तो ऐसे में आप अपनी सुविधा के अनुसार अपने लिए सबसे Profitable Quiz का चुनाव कर सकते हो जिसमे आप अच्छी परफॉर्मेंस दे सको।
-
Loco App
अगर आप चाहते हो की आपको कोई ऐसा एप्प मिल जाये जहा आप गेम भी खेल सको खुद को एंटरटेन भी कर सको और फिर लगे हाथ साथ में कुछ पैसा भी कमा सको तो Loco App आपके लिए वाकई में एक बेहतरीन विकल्प हैं। Loco App आज के समय में प्ले स्टोर पर मौजूद सबसे बड़े गेमिंग एप्प में से एक हैं जिस पर आप न केवल गेम्स खेलकर पैसे कमा सालते हो बल्कि दूसरे प्लेयर्स की लाइव स्ट्रीमिंग देखकर वह से भी पैसे कमा सकते हो। Loco App एक अच्छे खासे समय से इस फील्ड में काम कर रहा है और लाखो लोगो को पेमेंट दे चूका है तो इस पर भरोसा भी किया जा सकता हैं।
Loco App एक बेहतरीन गेमिंग प्लेटफॉर्म हैं जिस पर आपको कई तरह के गेम्स मिलेंगे जिनमे अच्छी परफॉर्मेंस देकर आप अच्छा रिवॉर्ड प्राप्त कर सकोगे और फिर बाद में उस Reward को अपने पेटीएम वॉलेट या फिर बैंक अकाउन्ट में ट्रांसफर कर सकोगे। Loco App से पैसे कमाने के लिए जरूरी नहीं हैं की केवल गेम ही खेला जाये, क्युकी इस एप्प को रेफर करके या फिर एप्प में चल रही लाइव स्ट्रीमिंग को देखकर या फिर अंत खुद लाइव स्ट्रीमिंग करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हो। यानि Game Khelo Paisa Jeeto App के मामले यह एप्प आपके लिए वाकई में काफी फायदेमंद साबित हो सकता हैं।
Game Khelo Paisa Jeeto – निष्कर्ष!
अगर आप इंटरनेट से पैसा कमाना चाहते हो तो उसके कई तरीके मौजूद है और उन्ही में से एक Game Khelo Paisa Jeeto App का भी हैं। इस लेख में हमने ऐसे 8 एप्प के बारे में बताया है जिनका इस्तेमाल करके आप गेम खेलकर पैसा कमा सकते हो। इन सभी एप्प्स से पैसे कमाने में आपकी मोबाइल गेमिंग स्किल्ल्ड काफी हद तक आपके काम आएगी। उम्मीद हैं की यह लेख आपके लिए लाभदायी साबित हुआ होगा! धन्यवाद।
Good post