GB WhatsApp Update Kaise Kare? How To Update Whatsapp

GB WhatsApp update kaise kare? आज के समय में व्हाट्सएप बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है और लगभग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाला हर एक व्यक्ति व्हाट्सएप का प्रयोग करता है। व्हाट्सएप की तरह कई सारे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो बिल्कुल दिखने में व्हाट्सएप की तरह ही होते हैं। लेकिन व्हाट्सएप की तुलना में बहुत ज्यादा फीचर्स मिलते हैं।

GB WhatsApp Update Kaise Kare?

GB WhatsApp Update Kaise Kare?

इसी तरह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म gb whatsapp भी है। इस व्हाट्सएप का प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं ऐसे में आप इसे प्ले स्टोर पर अपडेट भी नहीं कर सकते हैं। इस कारण आज का यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। क्योंकि इसमें हमने gb WhatsApp update kaise kare बताया हैं ताकि आप बिना परेशानी के gb whatsapp के नए वर्जन को डाउनलोड कर सके।

Also Read: Instagram Ka Password Pata Kaise Kare ?

GB WhatsApp क्या है?

gb whatsapp एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है यह एप थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है। हालांकि यह दिखने में बिल्कुल एक सामान्य व्हाट्सएप की तरह ही होता है लेकिन सामान्य व्हाट्सएप की तुलना में आपको बहुत सारे फीचर्स इसमें मिलते हैं।

हालांकि याशह व्हाट्सएप प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है लेकिन उसके बावजूद इसके एडवांस फीचर्स के कारण इसकी लोकप्रियता बहुत ही ज्यादा है जिसके कारण लोग वेबसाइट के जरिए भी इस व्हाट्सएप को डाउनलोड करते हैं।

GB WhatsApp के इस्तेमाल करने के फायदें

GB WhatsApp का पहला फायदा यह है कि सामान्य व्हाट्सएप में आप किसी के स्टेटस को कॉपी पेस्ट नहीं कर सकते बल्कि इसमें आप किसी दूसरे के स्टेटस को कॉपी पेस्ट कर सकते हैं उसे आप चाहे तो अपने स्टेटस में सेट कर सकते हैं।

सामान्य व्हाट्सएप में आपको एक ही थीम मिलता है लेकिन GB WhatsApp में आप अपनी इच्छा के अनुसार कस्टम थीम सिलेक्ट कर सकते हैं। जब आप सामान्य व्हाट्सएप का प्रयोग करते हैं तो आपको केवल अंग्रेजी या हिंदी भाषा का सपोर्ट मिलता है। लेकिन gb whatsapp मल्टीपल लैंग्वेज को सपोर्ट करता है।

बहुत बार होता है कि हम किसी ऐसे व्यक्ति से चैटिंग करते हैं जिन्हें दूसरी भाषा आती है और हमे उसकी भाषा समझ में नहीं आती। तब gb whatsapp में आपको अपने भाषा को दूसरे भाषा में ट्रांसलेट करने का भी सुविधा मिलता है।

  • GB WhatsApp में आपको लास्ट सीन को हाइड करने या फ्रीज करने की भी सुविधा मिलती है।
  • GB WhatsApp के जरिए आप किसी और को दिखा सकते हैं कि आप 24 घंटे ऑनलाइन है।
  • GB WhatsApp में आपको नोटिफिकेशन और लांचर आइकन को बदलने की भी सुविधा मिलती है।
  • GB WhatsApp पर आप व्हाट्सएप पर आने वाले किसी भी कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं।

आपको मालूम होगा कि जब हम किसी को व्हाट्सएप पर मैसेज करते हैं और सामने वाला आदमी मैसेज पढ़ लेता है तो उस पर नीले कलर के दो टीका जाते हैं श। लेकिन GB WhatsApp में आपको उन दोनों टीक को छुपाने का भी सुविधा मिलता है जिससे सामने वाले को यही लगेगा कि आपने अभी तक उसका मैसेज पढा नहीं है।

GB WhatsApp में आपको सामान्य व्हाट्सएप की तुलना में एक समय में 10 से अधिक फोटो को सिलेक्ट करके भेजने का सुविधा मिलता है।

सामान्य व्हाट्सएप में अधिक एमबी के वीडियो को बहुत कम लोगों को भेज पाते हैं लेकिन gb whatsapp में आप उसके तुलना में बहुत अधिक लोगों को भेज पाएंगे।

GB WhatsApp में Bussiness App की तरह इसमें Message Scheduled और Auto Reply की भी सुविधा मिलती है।

GB WhatsApp में एक जबरदस्त फीचर्स यह है कि आप यदि चाहते हैं कि आपने अपने दोस्तों के साथ जो भी चैटिंग की है वह कोई और ना पढ़ पाए तो आप उन चैटिंग पर पासवर्ड भी लगा सकते हैं।

GB WhatsApp में आप को DND का फीचर्स भी मिलता है जिसका मतलब होता है Do Not Distrube।

इन सब के अतिरिक्त GB WhatsApp में Tick Style को अपनी इच्छानुसार Design करना, WhatsApp Status लिख़ने के शब्दों को बढ़ाकर 250 करना, WhatsApp Group नाम को ज़्यादा लम्बा लिखने की सुविधा, WhatsApp lock feature WhatsApp Custome font और Anti Revoke फीचर आदि कई तरह के फीचर्स मिलते हैं।

GB WhatsApp Update Kaise Kare

जैसा कि आपको मालूम होगा कि हम किसी भी एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते हैं और यदि उस एप्लीकेशन में कुछ भी नया फीचर लॉन्च होता है तो हमें उसे अपडेट करना होता है। तभी हम उस नए फीचर का लाभ ले सकते हैं।

GB WhatsApp में भी यदि आप समय समय पर इसके नए फीचर्स को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसे अपडेट करना होगा। लेकिन यह प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है जिससे आप प्ले स्टोर पर सीधे जाकर इसे अपडेट नहीं कर सकते हैं ।

ऐसे में यूजर को परेशानी रहती है और वे सोचते हैं कि आखिर इसे कहां और कैसे अपडेट कर सकते हैं। वैसे आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमने यहां पर gb whatsapp को अपडेट करने के 3 तरीके बताए हैं। इन तीनों तरीके के जरिए आप बहुत ही आसानी से gb whatsapp को अपडेट कर सकते हैं।

POP Notification

gb whatsapp को अपडेट करना चाहते हैं तो इसका पहला तरीका है POP Notification के द्वारा। दरअसल जब भी gb whatsapp पर कुछ नया फीचर्स या नया वर्जन आता है तो पोप नोटिफिकेशन के जरिए अपडेट की सूचना आपको भेज दी जाती है।

यदि आपको यह मैसेज प्राप्त होता है तो आप इस नोटिफिकेशन पर क्लिक कर कर gb whatsapp के नए वर्जन को डाउनलोड करके अपना मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।

Check Update

यदि आप जिबी व्हाट्सएप इस्तेमाल कर रहे हैं और आपको लग रहा है कि शायद इसे अपडेट करना चाहिए तो आप इस व्हाट्सएप के सेटिंग में जाकर GB WhatsApp अपडेट को चेक कर सकते हैं फिर वहां पर आपको स्टेप फॉलो करने के लिए बताए होंगे उन स्टेप को फॉलो करके आप इसे अपडेट कर सकते हैं।

GB Website Update

GB WhatsApp को अपडेट करने का तीसरा तरीका है जीबी वेबसाइट के जरिए। यंही से आप GB WhatsApp को डाउनलोड भी कर सकते हैं और जब आपको व्हाट्सएप अपडेट करना हो तो यंहीं पर आप GB WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं। वहां पर आपको डाउनलोड करने का लिंक मिल जाता है।

निष्कर्ष

इस तरह आज के इस लेख में आपने जीबी व्हाट्सएप  क्या होता है, जीबी व्हाट्सएप को किस तरीके से अपडेट करें इसकी प्रक्रिया जानी। हमें उम्मीद है यह लेख आपके लिए जानकारीपूरृण आ रहा होगा। यदि यह लेख पसंद आया हो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अन्य लोगों के साथ जरूर शेयर करें।

Nitesh Verma

नमस्कार दोस्तों, मैं Nitesh Verma hindimegeyan.com का Author और Founder हूँ. Technology, Internet सम्बंधित ब्लोग लिखता हु आशा करता हु आप को मेरी blog अच्छा लगा होगा. आपसे विनती है की आप इसी तरह मेरे सहयोग करते रहिये और मैं आपके लिए नई नई Technology, Internet सम्बंधित ब्लोग लिखता रहूँ, धन्यवाद

Leave a Reply